बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के छात्र आर्यन शर्मा का चयन राज्य स्तरीय एनएसएस मैगा कैम्प में भाग लेने के बाद आरडी कैम्प के लिए हुआ है। ऊना ज़िला के रावमापा थानाकला में 29 दिसम्बर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक राज्य स्तरीय एनएसएस मैगा कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें रावमापा (छात्र) अर्की व बातल निवासी अशोक कुमार व ममता शर्मा के पुत्र आर्यन शर्मा का चयन आरडी कैम्प के लिए हुआ है। पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने पूरे विद्यालय परिवार को विशेष रूप से आर्यन शर्मा व उसके अभिभावकों को उनके चयन को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
यह भी पढ़े
राजकीय महाविद्यालय जयनगर में हुई पीटीए की बैठक आयोजित
- baghaltoday
- May 21, 2024
- 0