अर्की में बनी गौशाला संचालन के लिए आगे आई ओपन हैंडस वेलफेयर सोसायटी,नगर पंचायत अर्की के साथ हुआ एमओयू साईन ।

बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत अर्की व ओपन हैंडस वैलफेयर सोसायटी के बीच एमओयू साईन होने के बाद उपमंडल मुख्यालय की सड़कों पर पिछले कई वर्षाें से लावारिस घूम रही गऊओं को सहारा मिलने की आस हो गई है । ओपन हैंडस वैलफेयर सोसायटी ने इस कार्य का बीड़ा उठाया है ।लगभग छः वर्ष पूर्व नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर तीन में निर्मित गौशाला हेतू ओपन हैंडस वैलफेयर सोसायटी व नगर पंचायत अर्की के बीच नगर पंचायत द्वारा वार्ड नं तीन में निर्मित गउशाला के संचालन के लिए एमओयू साईन किया गया है । सोसायटी के अध्यक्ष जगत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहुत समय से सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गउधन को सहारा देने की योजना थी,जिस पर आज एमओयू साईन होने के बाद कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । उन्होने बताया कि इस पुनीत कार्य में शहर के लोगों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा । उन्होने बताया कि गऊओं को गौशाला में रखने से पूर्व गौशाला में सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाऐं की जाएंगी । गौधन को रखने से पूर्व उनके चारे व देखभाल की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी । जगत का कहना था कि इस गौशाला के सफल संचालन के उपरांत सोसायटी की अन्य स्थानों पर भी गउशालाऐं खोलने की योजना है । ज्ञात रहे कि कई वर्षाें पूर्व वार्ड नं तीन में नगर पंचायत अर्की द्वारा आईटीआई भवन के समीप गौशाला का निर्माण करवाया गया था,परंतु इसके संचालन के लिए अभी तक किसी भी व्यक्ति या संस्था ने रूचि नहीं दिखाई थी जिस कारण बेसहारा गऊऐं शहर की सड़कों पर मारी मारी फिर रहीं थी । शहर के युवा समाजसेवी अमरीश सोनी का कहना था कि ओपन हैंडस सोसायटी के गौशाला के संचालन को अपने हाथ में लेने से गऊओ को सहारा मिलेगा । उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए वे तथा उनके अन्य साथी भी सहयोग के लिए तैयार हैं । एमओयू साईन किए जाने के अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता,ओपन हैंडस वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगत गौतम, सचिव अजय गर्ग,कनिष्ठ अभियंता सुशील कौंडल,वरिष्ठ सहायक रामकरण वर्मा, मदन सहगल,पवन शर्मा,अभिषेक गुप्ता तथा सफाई निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *