बाघल टुडे (अर्की):- अर्की की ग्राम पंचायत जघुन के गांव मटोग की बेसहारा महिला शालू के लिए वी स्पोर्ट फ़ॉर टुमॉरो संस्था सहारा बनकर कार्य कर रही है । वी स्पोर्ट फ़ॉर टुमॉरो संस्था जल्द ही शालू देवी को पक्का मकान तैयार करके देने वाली है। संस्था द्वारा पक्के मकान का लेंटर (छत) डाल दिया गया है ।संस्था के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर उर्फ विक्की ने बताया कि इस वर्ष जुलाई माह में लंबी बीमारी के कारण शालू देवी के पति की मौत हो गई थी,वहीं भारी बारिश से उनका घर भी गिर गया था। आपदा की इस घड़ी में वी स्पोर्ट फ़ॉर टुमॉरो संस्था ने शालू देवी की मदद करने का फैसला लिया। संस्था के सदस्यों ने जुलाई माह के अंत में शालू देवी से मुलाकात कर उन्हें 10,600 रुपए की आर्थिक सहायता व उनके बच्चो के लिए शिक्षा की सामग्री भेंट की थी। वहीं उन्हें जल्द 2 कमरे व एक रसोईघर बनाने का वायदा भी किया था। विक्की ने कहा कि उन्होंने संस्था व लोगों के सहयोग से राशि व घर निर्माण में उपयोग होने वाले सामान को एकत्रित कर घर बनाने का कार्य शुरू किया है,जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा । उन्होंने लोगों से भी शालू देवी की सहायता करने के लिए आगे आने का आह्वाहन किया है । इस मौके पर हेमराज ठाकुर,अक्षय ठाकुर,देवीलाल,मनोज ठाकुर,मनदीप ठाकुर,हितेश,सुनील, प्रकाश,मनीष,मनोज,महेंद्र ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,तरुण व प्रेम कंवर सहित अन्य मौजूद रहे ।