बाघल टुडे (अर्की):- अर्की :- अर्की उपमंडल मुख्यालय के साथ लगती पंचायत बातल के गाहर स्थित मां भद्रकाली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस मनाया गया व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार यह स्थापना दिवस समस्त जनता के सहयोग से मनाया गया । इस दौरान स्थानीय विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा प्रांगण तक सोलर लाइट की सुविधा और रास्ते के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने ओर मंदिर परिसर के साथ लगते क्षेत्र को सुंदर और व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता, मनोनीत पार्षद विनय विशिष्ट, हरीश रावत, हरीश शर्मा, मनोज शर्मा, पविंद, जयदेव शर्मा, दुष्यंत शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।