बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत चम्यावल के समोती गांव में देर शाम गोली लगने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत घर मे रखी बंदूक से हुई है जो कि घर में भरी हुई थी औऱ बच्चे से गलती से यह बंदूक चल पड़ी । बच्चे को घायलवस्था में अर्की अस्पताल लाया गया जहाँ पर उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि बच्चे का शव अर्की अस्पताल में है तथा वे स्वयं घटना के कारणों की छानबीन कर रहे है ।
यह भी पढ़े
अर्की के डुमैहर में झूला झूलते हुए 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत ।
- baghaltoday
- February 26, 2023
- 1