बाघल टुडे (अर्की:- नेतृत्व विकास मिशन( एलडीएम) के तहत अर्की कांग्रेस की अहम बैठक शालाघाट के विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में जिला सोलन कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के चेयरमैन सीडी बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में एलडीएम की जिला सोलन प्रभारी अनु कुमारी मराठा विशेष रूप से उपस्थित रही । इस बैठक में नेतृत्व विकास मिशन के महत्व, कार्यान्वयन, संगठन की सरंचना और प्रभाव तथापि वर्तमान स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के बारे में अनु कुमारी मराठा और सी डी बंसल ने अपने संबोधन में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिमाचल विधान सभा चुनाव से पूर्व और वर्तमान परिस्थितियों,जमीनी स्तर पर आ रही कठिनाइयों और लोक सभा चुनाव 2024 के बारे में चर्चा तथा विचार विमर्श किया । बैठक में ओपी भाटिया, संत राम पंवर, कैलाश चंद भाटिया ,गंगा राम,दिनेश कुमार, प्रेम लता रघुवंशी ,हरीश कुमार,लेखराम,बलदेव सिंह,भूप सिंह ,जीत राम, हेम चंद,रूप चंद और विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
हेमेंद्र गुप्ता ने ली नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष पद की शपथ ।
- baghaltoday
- October 7, 2022
- 0