बाघल टुडे (ब्यूरो):- राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के अंतर्गत तारा देवी एचआरटीसी के रेस्ट रूम में चालक मोहनलाल मृत अवस्था में मिला है । रेस्टरूम में अन्य लोगों ने जब देखा कि चालक मोहन लाल उठ नहीं रहा है तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चालक को बेहोशी के हालत में आईजीएमसी पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत कैसे हुई है,पोस्टमार्टम के बाद ही ये पता चल पाएगा ।