बाघल टुडे (अर्की):- खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट सोलन की ओर से अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत जयनगर पंचायत के बेहंदी गांव में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्यार कनैता पंचायत प्रधान रघुराज पराशर ने की । इस मौके पर उपस्थित लोगों को विभाग के अधिकारी मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि मशरूम का उत्पादन व्यवसायिक तरीके से करने से उत्पादक अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते है । उन्होने कहा कि खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट में विभिन्न प्रजातियों की मशरूम उगाई जाती है । जिसका बेसिक प्रशिक्षण चंबाघाट में ही लोगों को दिया जाता है । इस मौके पर उन्होंने लोगों को मशरूम उगाने का डेमो भी दिया । वहीं निदेशालय की ओर से अनुसूचित जाति के लिए सौ पम्प व मशरूम के बीज बांटे गए । कार्यक्रम के दौरान उप प्रधान सुरजीत सिंह,नीलम ठाकुर,अशोक भारद्वाज,जियालाल, जयदेव,मस्तराम,जीतराम चौहान,राजेश भारद्वाज सहित 100 लोग उपस्थित रहे ।