बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन अर्की इकाई की मासिक बैठक अर्की में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता ने की। बैठक में सभी सदस्यो ने शामिल होकर अपने सुझाव व विचार सांझा किए। बैठक में सरकार व बोर्ड से मांग की गई कि वर्ष 2016 से पेंशनरों के लंबित क्लेम की राशि शीघ्र जारी की जाए। इस दौरान चार नए सदस्य एसोसिएशन में शामिल हुए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की आम सभा हर 6 माह के बाद होगी तथा इस दौरान नए सदस्य भी शामिल किए जाएंगे। इस अवसर पर सुरेश कंवर,सुशील गांधी, गोपाल वर्मा,रमेश शर्मा,मालती पुरी,राजेंद्र पाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।