बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनलोगकंला में शुक्रवार को तम्बाकू मुक्त पीढ़ी-स्कूल चैलेंज अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पाठशाला के बच्चों ने तम्बाकू निषेध पर पोस्टर और स्लोगन बनाकर तथा नारे लगाकर रैली निकाली गई। इस अवसर पर बच्चों ने मनलोगकंला गांव में एक सार्वजनिक स्थान पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन कुमार व एसएमसी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बच्चों व स्थानीय जनता को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर समाजसेवी दलीप सिंह,सुनील कुमार,मदन लाल, देवराज, मनजीत व नेहा सहित अन्य मौजूद रहे।
