बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के अर्जुन खेल मैदान शालाघाट में चल रही मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें बतौर मुख्यतिथि उपमंडलाधिकारी (नागरिक) यादवेंद्र पाॅल रहे,जबकि विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता बाघल प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेंद्र शर्मा ने की।आयोजकों द्वारा मुख्यतिथि व विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । दोनों अतिथियों ने आयोजकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में खेल को खेल की भावना से खेलने का आवाहन किया व नशे से दूर रहने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा बढता है,वहीं खेल के प्रति रूचि भी बढती है प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीन मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल टीचर 11 व आईपीएच 11 के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर 11 ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 72 रन बनाए । जवाब में जल शक्ति विभाग की टीम 54 रन ही बना सकी । पहले सेमी फ़ाइनल के मैन आफ द मैच टीचर 11 के चमन रहे । दूसरा सेमीफाइनल होमगार्ड कमांडेंट एकादश व एडवोकेट एकादश के बीच खेला गया । दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए होमगार्ड कमांडेंट एकादश ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट पर 89 रन बनाए तथा एडवोकेट एकादश 6 विकेट खो कर 79 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीचर एकादश व होमगार्ड कमांडेंट एकादश के मध्य हुआ । जिसमें टीचर एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खो कर 79 रन बनाए । अपने लक्ष्य का पीछा करते-2 होमगार्ड कमांडेंट एकादश की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 48 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टीचर एकादश ने अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज टीचर एकादश के चमन रहे,जबकि मैन ऑफ द मैच मोनिक रहे। वहीं बेस्ट बाॅलर की ट्रॉफी हरीश व बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी लीला दत्त को प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा ट्राफियां प्रदान की गई। इस अवसर पर दाड़लाघाट प्रैस क्लब के सदस्यो सहित बाघल प्रेस क्लब अर्की के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य व अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
अर्की स्कूल के बथालंग स्कूल की लड़कियों ने बॉक्सिंग में हासिल किए 5 पदक ।
- baghaltoday
- September 30, 2023
- 0
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे T20 मैच में 44 रन से दी मात ।
- baghaltoday
- November 26, 2023
- 0