बाघल टुडे (अर्की):- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की अनुसूचित जाति विभाग की 75 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा प्रतिभा सिंह,सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी और अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा द्वारा स्वीकृति अनुसार किया गया। जिसमें राकेश चौहान को अध्यक्ष,ओम प्रकाश भाटिया को महासचिव (संगठन व प्रशासन), बनीता चौहान,गंगा राम,बद्रीदास,कांता, हरिदास,ईश्वर दास,सोहन लाल व जिया लाल पंवर को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। वहीं हरीश सहगल,रामलोक,योगराज चौहान,राजेश शांडिल,सोनू राम, कैलाश चंद भाटिया और राज कुमार सहित संजय पंवर को महासचिव, संतराम पंवर को प्रवक्ता और अधिवक्ता मधु सहगल को कानूनी सलाहकार सहित 27 लोगों को सचिव और 46 को कार्यकारी सदस्य का कार्यभार सौंपा गया।
नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश चौहान द्वारा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को उनके संगठन में शामिल होने पर बधाई दी औरआह्वान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी द्वारा दिए जाने वाले प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु पूरी ताकत से कार्य करें। उन्होंने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी की बैठक भी शीघ्र बुलाई जाएगी जिसमें प्रदेश व ज़िला के पदाधिकारियों सहित सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी उपस्थित रहेंगे।