बाघल टुडे (ब्यूरो):- जिला कांगड़ा के तहत आने वाले बैजनाथ क्षेत्र में पुलिस विभाग ने शराब का जखीरा बरामद किया है। बैजनाथ के तहत आने वाले ग्वाल क्षेत्र में एक बंद पड़े सरकारी प्राइमरी स्कूल में 230 शराब की अवैध पेटियां बरामद की गई हैं, जिसमें विभिन्न तरह की शराब रखी गई थी। बैजनाथ पुलिस की ओर से शराब की 15 लाख रुपए की वैल्यू बताई जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अवैध शराब का जखीरा रखा जा रहा है, और यहां से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। बैजनाथ में इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही इसमें मंडी से संबंधित व्यक्ति को आरोपी पाया गया है। अब पुलिस की ओर से हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं पुलिस विभाग कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। आचार संहिता व चुनावों के दौरान इतने बड़े स्तर पर पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर आगे की जांच की जा रही है कि इस शराब को कहां और किसे भेजा जाना था?