बाघल टुडे (अर्की):- लोकसभा चुनाव के मध्येनजर अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप टीम) ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। स्वीप टीम के प्रभारी प्रो यशपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दाड़लाघाट स्कूल के समस्त कर्मचारी वर्ग, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को मताधिकार के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही वोटर हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से नए मतदाता पंजीकरण की जानकारी भी दी गई । स्वीप टीम के सहायक प्रभारी डॉ हेमराज सूर्य तथा प्रो योगेश कुमार ने कहा कि वोट का अधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है जिला निर्वाचन विभाग अर्की विधानसभा क्षेत्र मे अधिक से अधिक मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है जिसमें सभी मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। इस मौके पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हंसराज, वरिष्ठ अध्यापक विजय कुमार अश्वनी कुमार तथा इलेक्शन सुपरवाइजर बलदेव राज पंवर मौजूद रहे।