बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पेन्शनर फैडरेशन खण्ड अर्की इकाई की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में हुई । बैठक की जानकारी देते हुए प्रैस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि यह बैठक में जिला प्रधान ने उपस्थित हो कर पेंशनरों को बकाया भुगतान की जानकारी दी।उन्होंने सरकार से मिली कुल राशि और कुल प्राप्ति और बकाया राशि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यह जानकारी आपको भी कोषधिकारी कार्यालय सोलन से उपलब्ध हो सकती है । उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जो कर्मचारी 2016 से 2022 तक सेवानिवृत हुए हैं उन्हें अभी तक सेवा निवृति पर मिलने वाला कोई भी लाभ नहीं मिला है । उन्होंने सरकार से सेवानिवृति पर मिलने वाले लाभ को एकमुश्त देने की मांग की तथा अप्रैल 2024 में मंहगाई भत्ते की जो किश्त 4% दी जा रही है, जिसका भुगतान मई 2024को होगा ,उसका बकाया भी साथ ही देने की मांग की तथा मंहगाई भत्ते की बकाया किश्तों को भी देने की भी मांग की । साथ ही चिकितसा भत्ते के बिलों का भुगतान बजट का प्रावधान करके भुगतान करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर गोपाल चंद गुप्ता ,श्याम चंद डोगरा,रत्न सिंह कंवर,लीला शंकर शर्मा ,सूरत राम पाल्, मदन लाल शर्मा ,जगदीश शर्मा ,गोपाल सिंह ठाकुर ,परमानंद कश्यप ,श्याम लाल पाल, दुर्गा राम , दौलत राम वर्मा ,कृष्णा गुप्ता,रोहित शर्मा ,नवनीत गुप्ता ,लेख राम शर्मा ,राजेश गुप्ता ,लेख राम कौंडल,नरदेव शर्मा, जयराम शर्मा,हरीश गांधी,लेख राम पाल, रमेश निरंकारी ,किशोरी लाल शर्मा ,आदि सदस्य मौजूद रहे। वर्मा ने बताया कि मई मास की मासिक बैठक 8 मई 2024 (बुधवार) को होगी ।