बाघल टुडे (हमीरपुर)- : सुजानपुर के चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2023 की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने समिति की ओर से विधायक राजेंद्र राणा और चंद्रशेखर का स्वागत किया।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकार कुलदीप शर्मा, अभिज्ञ बैंड, मोहित गर्ग, सौरव, विनोद कुमारी और अन्य कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि, दिव्यांग कलाकारों के डांस ऑन व्हील्स ने सबको चकित कर दिया।