बाघल टुडे (अर्की):- राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 के अंतर्गत स्वीप टीम अर्की विधानसभा क्षेत्र ने कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग बूथ खाहली में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा,डॉ हेमराज सूर्य तथा प्रो योगेश कुमार ने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के खाहली मतदान केंद्र में मतदताओ को लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। खाहली गांव में मतदाताओं के साथ स्वीप टीम ने बैठक का आयोजन किया और लोगों को चुनाव आयोग की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में और मतदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इसके साथ “मैं करूंगा वोट” शीर्षक के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। खाहली गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवाओं तथा महिला मतदाताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-कर कर भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई । गांव के वरिष्ठ नागरिक बृजलाल शर्मा ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। इस मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर भागीरथ बीएलओ रीता देवी इत्यादि मौजूद रहे।