बाघल टुडे (अर्की):- लोकसभा चुनाव की घोषणा तथा आचार संहिता लागू होने पर उपायुक्त सोलन के आदेशों की अनुपालना करते हुए एसएचओ अर्की गोपाल सिंह ठाकुर ने सभी लाइसेंस शुदा हथियार धारकों से अपने हथियार पुलिस थाना अर्की में जमा करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिस कारण लाइसेंस शुदा हथियार धारक लोगों से यह आग्रह किया जा रहा है कि वे लोग अपने हथियार 2 मई तक पुलिस थाना अर्की में जमा करवा दें ताकि चुनाव के समय में किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा न रहे। थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में सभी पंचायत प्रधानों को भी सूचित कर दिया गया है कि वे अपनी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों को हथियार जमा करवाने की अपील करें। यदि कोई व्यक्ति अपने शस्त्र जमा न करवा कर इस प्रक्रिया में सहयोग नहीं देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
यह भी पढ़े
- baghaltoday
- July 21, 2024
- 0