मिर्जा मुलापुर ने भूपेंद्र हजनाल को हराकर जीता बागा में आयोजित महा दंगल

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागा में खेलकूद एवं दंगल समिति मांगल (बागा) द्वारा कुश्ती महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल में मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस),विधायक अर्की व कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि बागा से समाजसेवी गणपत राम चौहान विशेष अतिथि व अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा विशेष सहयोगी रहे। इस मौके पर आयोजक कमेटी की तरफ से मुख्यातिथि का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व दंगल का शुभारंभ दंगल कमेटी के प्रधान जुल्फी राम शर्मा ने किया। आयोजक कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सीपीएस संजय अवस्थी ने दंगल के सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले और छिंज हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। इस संस्कृति को संयोजकर रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हर साल दंगल समिति बागा द्वारा आयोजन करने के प्रयासों के लिए आयोजक कमेटी बधाई के पात्र है। दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान व कुश्ती दंगल के सदस्य बलदेव राज चौहान ने बताया कि इस दौरान कुश्ती दंगल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हिमाचल के अलावा हरियाणा,पंजाब,दिल्ली व यूपी के 150 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। नौनिहालों की कुश्तियों से शुरू हुआ यह दंगल धीरे-धीरे अपने यौवन पर पहुंचा और आकर्षक कुश्तियों का दौर शुरू हुआ। करीब आठ घंटे तक पहलवानों के करतब देखकर लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। दंगल की अंतिम माली मिर्जा मुलापुर व भूपेंद्र हजनाल के बीच हुई। बड़ी माली में मिर्जा ने भूपेंद्र को पटकनी देकर विजेता रहे। विजेता पहलवानों को दंगल कमेटी की ओर से बड़ी माली के विजेता को 1 लाख 80 हजार सहित गुर्ज व उपविजेता को 1 लाख 20 हजार रुपए व गुर्ज देकर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। छोटी माली में सुदाम ने देदो को पटखनी दी,इसमें जितने वाले को 81 हजार रुपए व दूसरे नम्बर वाले देदो को 61 हजार रुपये व गुर्ज देकर सम्मानित किया। हिमाचल केसरी का खिताब नवीन के नाम रहा। नवीन को 31 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। दंगल में आए हुए पहलवानों को भी कमेटी द्वारा निर्धारित राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीपीएस व विधायक अर्की संजय अवस्थी,बाघल लैंड लूजर प्रधान दाड़ला जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,राजेंद्र रावत,रमेश ठाकुर,डीडी शर्मा,पंचायत प्रधान बागा करोग सुरेन्द्रा पंवर,उपप्रधान श्याम लाल चौहान,प्रधान मांगल उर्मिला देवी,उपप्रधान सीता राम,पंचायत समिति सदस्य बनिता चौहान,दंगल कमेटी के प्रधान जुल्फी राम शर्मा,दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान व कुश्ती दंगल के सदस्य बलदेव राज चौहान,जिला सचिव चौहान कृष्णा,राकेश चौहान,दीप लाल चौहान,सुरेंद्र शर्मा,हेमराज ठाकुर,चेतराम,दीप चंद चौहान,प्रकाश चंद ठाकुर,सुनील कुमार, प्रकाश चौहान,मनोज शर्मा,महेन्द्र लाल,अमरजीत,लाल मन ठाकुर,मनोहर लाल, नगीन ठाकुर,हरि राम ठाकुर,देवी लाल,भंडारूराम सहित बागा,मांगल व कंधर पंचायतों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *