बाघल टुडे (अर्की):- मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड राम कृष्ण शर्मा ने हाल ही में एक सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है,जिसमें पारनू पंचायत के ठेरा गांव के दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे पर माकपा नेता राम कृष्ण शर्मा ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।



उन्होंने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पूरे परिवार को गहरा आघात लगा है। माकपा नेता ने प्रशासन से मांग की कि परिवार के सदस्यों को तुरंत आर्थिक मदद प्रदान की जाए,ताकि वे इस कठिन समय में अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए।

