बाघल टुडे (कुनिहार):- प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने दो वर्ष पूर्व कुनिहार में आयोजित नुक्कड़ सभा में पुराने बस स्टैंड ठाकुर हरिदास की प्रतिमा के नीचे से मेरे परिवार की बेइज्जती की थी,जिसका जवाब भाजपा प्रत्याशी की जीत के साथ दिया जाएगा। यह बात रविवार को विकास समिति अर्की के संरक्षक व भाजपा में शामिल हुए राजेन्द्र ठाकुर ने अपने घर में आयोजित विकास समिति अर्की की बैठक में उपस्थित सदस्यों से कही। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के भक्त हैं। वीरभद्र सिंह ने सम्पूर्ण प्रदेश सहित अर्की के अथाह विकास कार्य करवाए है। राजेद्र ठाकुर ने कहा कि आज सूक्खु व उनके साथी वीरभद्र परिवार व उनके सहयोगियों की राजनीति खत्म करने में तुले हुए है। इसलिए मंडी से वर्तमान विधायक व मंत्री विक्रमादित्य सिंह को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है। उन्होने कहा कि उन्होने बिना किसी शर्त के भाजपा का दामन थामा है व तन मन से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को जिताने का कार्य करेंगे। इस बैठक में विकास समिति अर्की के करीब 5 सौ सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
ब्लॉक कांग्रेस अर्की की हुई मासिक बैठक,सीपीएस संजय अवस्थी रहे मौजूद ।
- baghaltoday
- December 2, 2023
- 0