बाघल टुडे (ब्यूरो):- सोलन के दाड़लाघाट क्षेत्र के पारनु पंचायत में एक युवक ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया । जानकारी के अनुसार कलडवार गांव के एक व्यक्ति खेमराज ने बद्रीदत्त पर दराट से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को अर्की अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत पारनु के कलडवार गांव के बद्रीदत्त पर उसके गांव के व्यक्ति खेमराज ने हमला कर दिया । खेमराज ने दराट से बद्रीदत्त के सिर और बाजू पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को अर्की में उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
दाड़लाघाट में तीन युवकों से पुलिस ने बरामद किया 3.65 ग्राम चिट्टा ।
- baghaltoday
- February 6, 2024
- 0
- baghaltoday
- July 16, 2024
- 0