बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में स्वीप अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने की। कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेंद्र शर्मा ने स्वीप की जानकारी सांझा की तथा इसका उद्देश्य बताया। छात्रा मोनिका और छात्र दिव्यांश ने बताया कि किस प्रकार एक जून को अपने गांवों में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करेंगे तथा 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। भारत का लोकतंत्र और मतदान विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सदनानुसार भी करवाई गई जिसमे उच्च विद्यालय के तीन सदन सावित्रीबाई फुले सदन,दादा अच्छू महाराज सदन और सरदार पटेल सदन के साथ प्राथमिक विद्यालय की एक टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को क्विज मास्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने रोचक तरीके से अयोजित किया। सभी बच्चों ने इस में भाग लिया। सावित्री बाई फूले सदन प्रथम,पटेल सदन द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय तीसरे स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सदन के प्रतिभागियों चेतन,लक्षिता,पंकज व चेतना को पुरस्कृत किया।
मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी से निवेदन किया कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार मतदान ही है और सभी नागरिकों को इसका प्रबोधन होना जरूरी है। हम सभी को अपने घर,क्षेत्र,गांव,आसपड़ोस में इस पर चर्चा करनी चाहिए तथा विद्यार्थियों को जागरूकता फैलाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के सीएचटी रामचंद,अध्यापिका अंजली सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।