बाघल टुडे (अर्की):- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्की की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो यशपाल शर्मा और डॉ हेमराज सूर्य ने बताया कि निर्वाचन विभाग अर्की मतदाता जागरूकता के लिए सतत प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने अर्की क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की| इसके साथ ही छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर नारे और पोस्टर द्वारा अभिभावकों, दुकानदारों और अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप सहायक अधिकारी प्रो.योगेश कुमार ने जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या बिमला वर्मा,ई एल सी प्रभारी कांशी राम,भारतेन्दु भार्गव, एसएमसी प्रधान रोशन लाल वर्मा, बीएलओ शकील कुरैशी ,मतदान केंद्र की बीएलऒ राम प्यारी, डी. एन. शर्मा (संगीतअध्यापक ),विजय चंदेल, शशि बाला, शिवानी ठाकुर,अनिल शर्मा, ललित कुमार तथा स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े
अंबेडकर युवक मंडल घाट (डुमैहर) ने किया पौधारोपण
- baghaltoday
- August 12, 2024
- 0