बाघल टुडे (अर्की):- बीआरसीसी धुन्दन के सभागार में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ धुन्दन इकाई के चुनाव हुए। यह चुनाव प्रदेश कार्यकारिणी के राज्य महालेखाकार राजेश गुप्ता,राज्य प्रिंट मीडिया जोगिंदर ठाकुर व ज़िला कार्यकारिणी सोलन के जिला महालेखाकार चेतराम की निगरानी में हुए। प्राथमिक शिक्षक संघ धुन्दन इकाई की नई कार्यकारिणी का चयन निर्विरोध रहा।

जिसमें नरेन्द्र शर्मा प्रधान,दलीप कुमार उपप्रधान, ज्ञान ठाकुर महासचिव,अनिल बंसल कोषाध्यक्ष,हंसराज बंसल मुख्य सलाहकार,सीमा सेन महालेखाकार बनाया गया।

वहीं महिला विंग की प्रधान सुनीता देवी,सँयुक्त सचिव प्रेम कुमारी व बृजलाल शर्मा को चयनित किया गया। प्रधान बनने के उपरांत नरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है,उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया जाएगा।

इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में रमेश शर्मा,योगेश वर्मा,यशपाल शर्मा व कुलदीप ठाकुर उपस्थित रहे।
