11 अगस्त को भूमति क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत उपमंडल भूमति के भूमति अनुभाग के अंतर्गत दिनांक 11अगस्त रविवार को 11 केबी डुमैहर फीडर का रख रखाव किया जाएगा ! इस कारण इस अनुभाग के अंतर्गत आने वाले बड़मल,निचली भूमति,भूमति,सलयाट,धार ब्राहाणा,बजीउण व धैणा में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ! जानकारी देते हुए अतिरिक्त सहायक अभियंता डीके अत्री ने बताया कि यदि उक्त कार्य निश्चित दिवस में पूरा नहीं होता है तो उसे अगले दिवस पर पूरा किया जाएगा ! उन्होने लोगों से लोगों से सहयोग का आग्रह किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *