बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की डुमैहर पंचायत के अंबेडकर युवा मंडल घाट द्वारा गांव में पौधारोपण किया गया है। जिसमें युवक मंडल के सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के करीब तीन दर्जन पौधें लगाए। इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई के अलावा रास्तों को भी साफ किया गया। युवक मंडल के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि अंबेडकर युवक मंडल समय समय पर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता रहता है। उन्होंने कहा कि आजकल बरसात का मौसम है तो सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण के सरक्षंण के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर खेम चन्द,नरेश,चमन,रोहित, पवन,जितेंद्र, योगेश व नरेश सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
17 से 19 सितम्बर तक आयोजित होगा अर्की का राज्य स्तरीय सायर मेला ।
- baghaltoday
- August 26, 2023
- 0
हिमाचल में 55 लाख 07 हजार 261 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग ।
- baghaltoday
- October 10, 2022
- 0