बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता शर्मा के नेतृत्व में 78वे स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्या प्रो सुनीता शर्मा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी और रोवर्स और रेंजर्स के कैडेट्स ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं और कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किए। इस मौके पर प्रो यशपाल शर्मा, रोवर्स रेंजर इंचार्ज प्रो संदीप शर्मा,प्रो योगेश कुमार,वरिष्ठ सहायक लिपिक राजू ठाकुर, राजेश्वर शर्मा, जगतार सिंह, पुष्पराज शर्मा तथा एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर भावना और निखिल अंडर ऑफिसर नीलम और अजय कौंडल इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
CPS को छोड़नी पड़ेगी अपनी सुविधाएं -अधिवक्ता सतपाल जैन ।
- baghaltoday
- January 3, 2024
- 0
HRTC ने फेस्टिवल सीजन में स्पेशल बसों से कमाए 49 लाख ।
- baghaltoday
- November 22, 2023
- 0