अर्की की दावटी पंचायत में महिलाओं ने सीखी चीड़ की पत्तियों से उत्पाद बनाने की बारीकियां ।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की की ग्राम पंचायत दावटी में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत चीड़ की पत्तियों से उत्पाद बनाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । तीन महीने तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने चीड़ की पत्तियों से बनने वाले उत्पाद बनाने की बारीकियां सीखी । इस दौरान उन्हें प्रशिक्षक महिला किरणबाला ने चीड़ की पत्तियों से टोकरी,चपातीबॉक्स,फूलदान,पेंसिल बॉक्स,पेन स्टैंड,टेबल मेट व ट्रे सहित अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया।
सीआरपी सोनिया देवी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है । जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना व आर्थिकी सुदृढ़ करना है । उन्होंने कहा कि महिलाएं चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद को बेचने के लिए अपना स्टॉल लगाकर आय अर्जित कर सकती है,क्योंकि बाजार में इसकी अच्छी खासी डिमांड है । पंचायत प्रधान इंदिरा शर्मा ने कहा कि हम जंगल में सुखी बेकार मानी जाने वाली चीड़ की पत्तियों को इक्कठा करके उससे अच्छा खासा लाभ अर्जित कर सकते है व अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत सचिव दिलाराम,मीना शर्मा,संजू देवी,गीता,उमा,गीता कौशल,कविता,गायत्री व लता शर्मा सहित अन्य मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *