बाघल टुडे (अर्की):- हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के सहयोग से सामुदायिक भवन अर्की में राज्य स्तरीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज से जात-पात, ऊंच-नीच और छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त करना था।
कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शंकर कुमार सान्याल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी दास, नरेश यादव, गोविंदराम शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता और संत निरंकारी मिशन के संयोजक विद्यासागर विशेष अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ किया। इसके बाद शारदा कला मंच दाडलाघाट के संयोजक टेकचंद और उनके शिष्यों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चे द्वारा तबले की संगत और बच्चियों द्वारा गाए गए मीरा के भजन की खास सराहना की गई। महिला मंडल सरयांज की रामप्यारी और मीरा देवी पार्टी ने भी अपने भजनों से श्रोताओं का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर पंचायत स्तर पर बनाई गई समितियों के अध्यक्षों बलदेव सिंह, गोपाल ज्योतिंद्र सिंह, विजय कुमार, प्यारेलाल, लीला दासी, दयाराम, रामदीतू, राजू भाई, और नरेंद्र कुमार,बलीराम सँख्यान,हेमचन्द,हरीश कुमार सहित बहुत से गणमान्य व्यक्तियों की विशेष भूमिका रही।
हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, उपाध्यक्ष ललित मोहन, सचिव प्रेमचंद धीमान, सह सचिव मोहनलाल बुशहरी, कोषाध्यक्ष दुनीचंद, सूचना प्रभारी नरपत राम और सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग और जिला शिमला के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
अर्की शहर में इस सम्मेलन की भूरी-भूरी प्रशंसा हुई, और यह हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा सम्मेलन था, जहां सभी जाति और धर्म के लोगों ने एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन का आनंद लिया।