बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकादमिक स्कूल बाहवां के विद्यार्थियों ने सोमवार को कुनिहार में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल की छात्रा द्रिष्टि ठाकुर ने सुगम संगीत व क्लासिकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं समूहगान में
चाहत,तन्वी शर्मा,दिव्यांशी, हिमानी, हर्षिका,उर्वशी, दिया वर्धन, द्रिष्टि, दिव्या, जागृति, यशिका, कशिश, दीक्षा, जानवी, दिया ठाकुर, इशिका, साक्षी,व तन्वी ठाकुर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। ज़िला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यह विद्यार्थी नादौन में होने वाले राजस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत,निष्ठा और प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने पूरी टीम को विजेता बनने पर बधाई दी व स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रूपराम शर्मा ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत ने ही हमें गौरव का यह क्षण दिलाया है, वह आगे चलकर भी ऐसे ही अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।