बाघल टुडे (ब्यूरो):- प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती ठंड और निचले क्षेत्रों में पड़ रही धुंध को लेकर ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश में घटते तापमान को देखते हुए आगामी दिनों में और ठंडी हवाएं/शीतलहर एवं घना कोहरा/धुंध पडऩे के आसार देखे जा सकते हैं। ऐसे में शीतलहर और धुंध खतरनाक साबित हो सकती है। ट्रैफिक टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने घना कोहरा व धुंध में यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और पंजाब के साथ लगते प्लेन इलाकों में धुंध पड़ रही है। धुंध में वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। एएसपी टीटीआर नरवीर राठौर ने बताया कि कोहरे में अपने वाहन को कम गति पर चलाएं। कोहरे के दौरान लाइट को कम बीम पर रखें। उच्च बीम धुंधले मौसम की स्थिति में उतने प्रभावी नहीं होते हैं।
यदि दृश्यता कम से कम हो जाए, तो फॉग लाइट का उपयोग करें। एएसपी टीटीआर नरवीर राठौर ने कहा कि वाहनों के बीच अच्छी दूरी बनाए रखें, जब दृश्यता बेहद खराब हो, सडक़ पर पेंट की गई लाइन का उपयोग एक गाइड के रूप में करें। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन और उच्च संगीत प्रणाली का उपयोग न करें। दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट जरूर लगाएं और ठंड के मौसम में सिर, कान, हाथ, पैर और नाक को ढक कर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने सार्वजनिक परिवहनकर्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने वाहन सावधानी से चलाएं और स्लाइड संभावित क्षेत्रों और सडक़ निर्माण स्थानों पर अनावश्यक रूप से न जाएं व रुकें। किसी भी संकट की स्थिति में ऑनलाइन प्लेटफार्म खोजकर आपातकालीन नंबर 112/1077 और स्थानीय न्यायक्षेत्र पुलिस स्टेशन डायल करें।