जन कल्याण समिति माँजू-पलोग-राहु ने सिविल हॉस्पिटल अर्की के चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

बाघल टुडे (अर्की):-अर्की –जन कल्याण समिति माँजू-पलोग-राहु ने सिविल हॉस्पिटल अर्की के मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्राम गृह अर्की में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने मेडिकल स्टाफ के सभी कर्मियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत् किया। समिति के अध्यक्ष जिया लाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की समिति का उद्देश्य था कि उन स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाए जो दिन-रात सेवा में तत्पर रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं । उन्होंने चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की निष्ठा, समर्पण और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी और अन्य संकटों के समय स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य को निभाने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत रहते हैं। शर्मा ने कहा कि ऐसे कर्मियों का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है, ताकि उनकी सेवाओं को उचित मान्यता मिले। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने समिति की इस पहल की सराहना की, जिसने समाज में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आदर का भाव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मान समारोह में मेडिकल स्टाफ के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान से उन्हें और अधिक प्रेरणा मिली है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी परमिंदर ठाकुर ने भी सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए समिति द्वारा उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जियालाल शर्मा, महासचिव कृष्णचंद शर्मा, प्रकाश चंद, मेहरचंद कौशल, रतिराम, यशपाल शर्मा, कर्मसिंह, गोपाल सिंह कौशल सहित समिति के अन्य सदस्य और मेडिकल स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *