बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत उपमंडल अर्की ने अपने क्षेत्र के सभी घरेलू और होटल उपभोक्ताओं के लिए केवीसी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत उपभोक्ताओं को अपने विद्युत मीटर की कंज्यूमर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य किया गया है। विभाग ने इसके लिए 30 नवंबर 2024 की अंतिम तिथि निर्धारित की है। विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 नीरज कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभाग ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में उपभोक्ता अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और बिजली के बिल के साथ उपस्थित होकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। शिविर 27 से 30 नवंबर तक अलग-अलग पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को डुमैहर पंचायत, घनागुघाट पंचायत व पलोग पंचायत घर में केवीसी होगी। 28 नवम्बर को डुमैहर पंचायत,बखालग पंचायत व खनलग पंचायत घर,29 नवम्बर को गंभरपुल,सानण पंचायत व सामुदायिक भवन बातल में केवीसी की जाएगी। वहीं 30 नवम्बर को पंचायत घर देवरा (मंज्याट) में बिजली उपभोक्ताओं की केवाईसी विभाग के कर्मचारी द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़े
23 अगस्त को अर्की क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- baghaltoday
- August 17, 2024
- 0