रावमापा बढलग का हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित,मेधावियों को किया गया सम्मानित

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढलग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर प्रवीण पंवर एसोसिएट प्रोफेसर आईजीएमसी शिमला ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने वर्ष भर स्कूल में आयोजित की गई गतिविधियों को लेकर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यतिथि डॉक्टर प्रवीण पंवर में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आप देश के निर्माता है। आप की वर्तमान में ग्रहण की गई शिक्षा भविष्य में लाभप्रद साबित होगी। उन्होंने कहा कि हमें अनुशासन में रखकर हर कार्य को करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं नशे से दूर रहने की भी अपील की। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से स्कूल को 11 हज़ार रुपए व उनकी माता ने 31 सौ रुपए की राशि भेंट की।
इस अवसर पर पँचायत प्रधान सतीश चन्द,उप प्रधान महेंद्र सिंह, एसएमसी प्रधान सतीश वर्मा,प्रकाश कौशल, महेश शर्मा,पवन कुमार,ज्ञान चन्द, ईश्वर दत्त,कमलेश,शिल्पा, कविता,राजीव,बबीता,पदम देव, मीना,मीनाशी,शमशेर सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यतिथि द्वारा इन बच्चो को किया गया सम्मानित।

12 वीं कक्षा की संजना,कंचन,अमित,काजल,तनिषा,जतिन,नैना शर्मा, दीक्षा व काजल सम्मानित हुए। वहीं 10 वी कक्षा से अदिति,हरीश,मुस्कान,नीतीश,पूजा,विशाल,वंशिका,मानसी, सुमित व सिमरन को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *