बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंद्र अत्री ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम, दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ हुआ। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि,विशेष अतिथि व साथ आए अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी व स्कूल के प्रबंधन में आ रही समस्याओं से मुख्यतिथि को अवगत करवाया । मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों से शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में कडी मेहनत कर अपने स्कूल, परिजनों, क्षेत्र व शिक्षकों का नाम रोशन करने का आवाहन किया तथा नशे से दूर रहने का आवाहन किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा,खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। जिसमें बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड जमा दो की पूर्णिमा को मिला। हैड ब्वाय का पुरस्कार मयंक गौतम तथा हैड गर्ल का पुरस्कार चांदनी को दिया गया ।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान योगेश गौतम,ऋषिदेव शर्मा, प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता, ताराचंद शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व सदस्य, वार्ड सदस्य मुकेश कौंडल, विकास समिति भूमती के प्रधान जयचंद शर्मा, समाजसेवी चैतराम वर्धन, स्थानीय विद्यालयों का स्टाफ, अभिभावक तथा बच्चे मौजूद रहे ।
ये बच्चे हुए सम्मानित..
नक्षत्र, सूजल, नंदिनी, पूर्व, अशमीत, हिमांशु, काव्यांश, पिंकी, कृतिका, हितेंद्र, प्रिंस, तनुज, मयंक, हर्षिता, महक, दामिनी, भूपेश, पूजा, मनीष, खुशी, पियूष, पूर्णिमा, अनिरुद्ध, चांदनी, इशिता, प्राची, निकिता, दीक्षित, भरत, हिमानी,यशित, खुशी, समीर, खुशाल, दिवांशु, कल्पना, नैंसी,अंजली, भावना, मोहित, अर्चना, नेहा, रितिका, पलक, यशस्वी,ध्रुव, यतिन, अंकित,सिद्धार्थ, भारती, मानस, रिद्धिमा, शालू, दुष्यत, प्रतिभा, जागृति, कुमकुम, लक्षिता, पूर्वा, वंश, अराधना, नैतिक, उमंग, शिवांश, स्नेहा, बबीता, मृदुल, वंदिता, कविता, शुभम, रागिनी, चांदनी, परविंदर, राखी, दिनांक, बबीना