नागरिक चिकित्सालय अर्की में कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

बाघल टुडे (अर्की):- नागरिक चिकित्सालय अर्की में खंड चिकित्सा अधिकारी ताराचंद नेगी के नेतृत्व में कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इसे जड़ से खत्म करने के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया।


खंड चिकित्सा अधिकारी ताराचंद नेगी ने कहा कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है और समय पर पहचान व उपचार से इसे फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए निःशुल्क दवाइयां और परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने रोगियों की जांच की और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए सतर्कता बरतने और जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में डॉक्टर विजय शांडिल,जितेंद्र कौशिक,भूषण वर्मा,कुलदीप कुमार,विनय चंदेल,,निशा शर्मा,सत्या शर्मा शकुंतला शर्मा, रंजना शर्मा, सपना ठाकुर, सीमा, मेनका नेगी, सुरक्षा परमार और सविता कौर सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *