बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालग में अर्की न्यायालय के सहयोग से नशे के दूरगामी प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 129 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होने इस मौके पर पाठशाला के विद्यार्थियों, अभिभावकों,और पंचायत प्रतिनिधियों को नशे के प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि नशा निवारण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में अपना सहयोग दें। इसके साथ ही न्यायपालिका,सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

इस दौरान पाठशाला के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद वर्मा, ग्राम पंचायत बखालग की प्रधान रूपदेई ठाकुर, पीएलबी व प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के सदस्य रोशन लाल, पंचायत के पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र पाठक,अध्यापकगण, कर्मचारी, एसएमसी कमेटी के सदस्य, समाजसेवी गोपाल चंदेल और पाठशाला के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

