बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश में भारी से भारी बारिश की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने वीरवार के लिए पांच जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी दे दी है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि नदी नालों के नजदीक न जाएं। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा राज्य के चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर के लिए बारिश की चेतावनी दी गई है। वीरवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस बीच सूचना है कि बुधवार को सैंज घाटी में बादल भी फटा है। बादल फटने से यहां पर जीवा नाला उफान पर आ गया है। इस कारण से काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। पावर कारपोरेशन ने अपने सैंज प्रोजेक्ट को भी इस कारण से उत्पादन के लिए बंद कर दिया है। भारी बारिश होने से लाहौल के उदयपुर उपमंडल में बाढ़ आने से चौखंग.नैनगार सडक़ यातायात के लिए अवरूद्व हो गई है। वहीं सिरमौर शिलाई के क्यारी गांव में भी बारिश ने कहर बरपाया है। यहां पर मूसलाधार बारिश होने से क्यारी गांव में घर का आंगन गिर गया है। आंगन गिरने से यहां पर घर को भी खतरा पैदा हो गया है।

लाहौल की चंद्रभागा नदी में जल स्तर बढऩे से जसरथ झूला पानी में समा गया है व पेयजल पाइपलाईनें भी पानी में बह गई है। मणिकर्ण घाटी के पार्वती नदी में एनएचपीसी डैम से पनी छोडऩे से जल स्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढऩे से यहां पर बाढ़ जैसे हालात कायम हो गए हैं। पानी का स्तर बढऩे से बलाधी गांव को जोडऩे वाला छोटा पुल भी पानी की भेंट चढ़ गया है। प्रदेश में मानसून ने अभी र तार पकड़ी ही है कि लोग भयभीत होने शुरू है।

