बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवां में बैग मुक्त दिवस पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें छोटे बच्चों के लिए स्पून रेस, सैक रेस, रिंग, बैलेंसिंग रेस, 100 मीटर रेस तथा बड़े बच्चों के लिए खो खो, वॉली- बाल और रस्साकस्सी आदि खेल प्रतियोगिताएं शामिल थी ।जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अंत में स्कूल प्रबंधक रूपराम शर्मा ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों के जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा समूह कार्य करने की भावना उत्पन्न होती कि। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं भविष्य में भी स्कूल द्वारा आयोजित करवाई जाती बाधित।

