धर्मपाल की सहायता के लिए आगे आई अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था,घर जाकर जाना कुशलक्षेम

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था अर्की ने बेरल पंचायत के स्कोर गांव में पहुंचकर धर्मपाल और उनके परिवार से जाकर मिली और उनका कुशलक्षेम जाना।संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने बताया की धर्मपाल एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है और दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था। धर्मपाल के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटी और दो छोटे बच्चे भी है। कुछ समय पहले धर्मपाल के गिरने की वजह से रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी जिसकी वजह से चलने फिरने में धर्मपाल असमर्थ हो गया और लगभग चार वर्षों से बिस्तर पर पड़ा है। धर्मपाल मजदूरी कर परिवार की आजीविका और परिवार की अन्य जरूरते पूरी कर रहा था परन्तु गिरने की वजह से मानो परिवार एक जगह ठहर सा गया हो । जिसको देखकर संस्था धर्मपाल और उसके परिवार की सहायता के लिए आगे आई।

महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संस्था से धर्मपाल का कुशलक्षेम जान परिवार को राशन, बर्तन, कपड़े और 5100 रू की सहायता राशी प्रदान की ।

संस्था के मुख्य सलाहकार बालक राम शर्मा ने बताया कि घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य असहाय अवस्था में है, पत्नी सेवा में दिन-रात जुटी है और बच्चे अभी छोटे हैं। संस्था ने समाज के सभी सक्षम लोगों से अपील की है कि इस परिवार की सहायता के लिए आगे आएं, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें । इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष वेद ठाकुर, सचिव मनु शर्मा, देशराज ठाकुर, मीडिया और प्रैस सचिव आसिफ चौधरी साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *