दाड़लाघाट में सीटू और किसान सभा के बैनर तले आयोजित की गई रैली व धरना प्रदर्शन ।

बाघल टुडे (अर्की):- केंद्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में अखिल भारतीय आम हड़ताल आयोजित की गई। इस आम हड़ताल में सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों सहित किसान संगठनों ने भाग लिया। इसी कड़ी में दाड़लाघाट में भी सीटू और किसान सभा के बैनर तले रैली व धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। लाल झंडा सीमेंट कर्मचारी यूनियन बागा के सचिव बलबीर ने बताया कि यह रैली बस स्टैंड से शुरू होकर दाड़लाघाट तहसील तक गई। रैली को आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन, मिड डे मिल कर्मचारी यूनियन,हिमाचल किसान सभा व लाल झंडा सीमेंट कर्मचारी यूनियन बागा के पदाधिकारियों सहित जिला कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने संबोधित किया। इस मौके पर मजदूरों व किसानों ने सरकार की आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार लगातार मजदूर व किसान विरोधी नीतियों लागू कर रही है। सरकार ने 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम संहिताओं को पारित कर दिया है,जिससे श्रम प्रावधानों को पूंजीपतियों के पक्ष में मोड़ दिया गया है। इसके साथ साथ न्यूनतम वेतन लागू करने, स्थाई रोज़गार देने,किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने आदि मांगों पर विशेष जोर दिया गया। इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह चेतावनी मजदूरों व किसानों की तरफ से दी गई कि यदि समय रहते मजदूरों किसानों पर किए जा रहे इन हमलों से सरकार बाज नहीं आई तो आने वाले आम चुनावों में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि देश के मजदूर किसान एकजुट होकर वर्तमान भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *