बाघल टुडे (अर्की):- कारगिल दिवस के अवसर पर अर्की में शहीद विजयंत थापर को याद किया गया। अर्की के विजयंत थापार चौक पर स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया । प्रशासन को ओर से एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष पदम चंद ठाकुर सहित नगर पंचायत के पार्षदों,लीग के अन्य सदस्यों व शहीद के परिजनों ने भी शहीद कीे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

आज के दिन भारतीय सेना ने दुश्मन को पीछे धकेलते हुए कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस अवसर पर शहीद हुए वीर जवानों की कुर्बानियों को याद किया जा रहा है। जिनमें से कैप्टन विजयंत थापर का नाम नाम सदैव गर्व और सम्मान से लिया जाता है । कैप्टन विजयंत थापर न केवल भारतीय सेना के एक बहादुर सपूत थे, बल्कि उनका गहरा नाता हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला स्थित अर्की उपमंडल से भी था। अर्की उनका ननिहाल है और वे अपने बाल्यकाल में कई बार यहां आया करते थे। कैप्टन विजयंत थापर ने मात्र 22 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे 2 राजपूताना राइफल्स में कार्यरत थे और 28 जून 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान टोलोलिंग की पहाड़ियों पर अद्भुत साहस का परिचय देते हुए शहीद हो गए थे। उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और मातृभूमि के प्रति समर्पण के लिए उन्हें मरणोपरांत “वीर चक्र” से सम्मानित किया गया।

अर्की में उनके ननिहाल पक्ष के लोग आज भी गर्व से उनका स्मरण करते हैं। अर्की के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी उन्हें श्रद्धा और सम्मान से याद करते हैं। उनके मामा कुलराज किशोर भारद्वाज का कहना है कि शहीद कैप्टन विजयंत थापर की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और बलिदान हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा। उनका जीवन और उनकी शहादत आज की पीढ़ी को देशसेवा के लिए प्रेरित करती है।


