हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की की शालाघाट में हुई बैठक

बाघल टुडे (अर्की):- हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की की बैठक शालाघाट के नजदीक विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने की। बैठक में मुख्य रूप से 2024 25 की वार्षिक रिपोर्ट तैयार की गई तथा कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु नियुक्तियां भी की गई। इसमें हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के लिए कोषाध्यक्ष के रूप में लेखराम को पदभार सौंपा गया।

चुन्नीलाल बंसल ने बताया कि संस्था ने इस बार गरीब एवं असहाय व्यक्ति करमचंद, गांव भीमखारी,तहसील रामशहर के लिए सहायता स्वरूप राशि इकट्ठी की है। उन्होने कहा कि इनके पिताजी कैंसर से पीड़ित हैं व खुद भी चलने फिरने में असमर्थ है। वहीं परिवार में कोई भी कमाई का साधन नहीं है। उन्होने कहा कि जल्द ही संस्था द्वारा एकत्रित राशि उन्हें भेंट की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, उपाध्यक्ष ललित मोहन कश्यप, सचिव प्रेमचंद धीमान, कोषाध्यक्ष दुनी चंद, सूचना प्रभारी नरपत राम,जिला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, व्यवस्था अधिकारी हेमचंद तथा अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *