बाघल टुडे (अर्की):-
पूर्व सैनिक लीग अर्की ने अपना 10वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सैनिक भवन बातल में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुआ।

मुख्य अतिथि डीडी शर्मा, लीग के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहनलाल शर्मा, अर्की लीग अध्यक्ष कैप्टन पदम् देव ठाकुर और अन्य पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत कारगिल युद्ध तथा अन्य सैन्य अभियानों में शहीद हुए वीर जवानों के आश्रितों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि डीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्व सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा की है और वे हमेशा देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को सेना में जाने और देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

स्थापना दिवस के अवसर पर लीग द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इसमें ईडन हॉस्पिटल चंडीगढ़ से आई डॉक्टर्स की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की। पूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष कैप्टन पदम् देव ठाकुर ने लीग की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की और मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।


