बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवां के छात्रों ने अंडर-14 टूर्नामेंट के अंतर्गत कुनिहार में आयोजित शास्त्रीय और सुगम संगीत प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रोंहर्षित ठाकुर, विहान, कनव और तनिष कौशिक ने भाग लिया और अपनी गायन प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने सुगम संगीत और वोकल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर निर्णायकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता में विशेष सहयोग और मार्गदर्शन, विद्यालय के संगीत अध्यापक व प्रतिष्ठित संगीतज्ञ एवं सेवानिवृत्त (स्वैच्छिक ) दूरसंचार अधिकारी श्री राजेन्द्र सुमन जी का रहा। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने न केवल तकनीकी रूप से सशक्त प्रस्तुति दी, बल्कि भारतीय संगीत की गहराइयों को भी खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष और गर्व व्यक्त किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि समस्त क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायक है।
हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवां के छात्रों ने अंडर 14 टूर्नामेंट में संगीत प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
