बाघल टुडे (ब्यूरो):- प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत एचआरटीसी ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित हिम बस कार्ड प्रणाली लागू की है। इस प्रणाली के माध्यम से पात्र वर्गों को मिलने वाली निशुल्क और रियायती यात्रा सुविधाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में मुफ्त और रियायती यात्रा का लाभ उठाने के लिए आज से पात्र लोगों को 236 रुपये का हिम बस कार्ड बनाना होगा। निगम ने हिम बस कार्ड योजना शुरू कर दी है। हिम बस कार्ड की एकमुश्त लागत 200 रुपये और जीएसटी रखी गई है, जिसमें पहले वर्ष की रियायत शामिल होगी। दूसरे वर्ष से वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 150 रुपये और जीएसटी देना होगा। स्रोत, गंतव्य, वर्ग या पदनाम में परिवर्तन की स्थिति में 50 रुपये और जीएसटी शुल्क लिया जाएगा। कार्ड खो जाने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में 200 रुपये और जीएसटी देकर नया कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता एक वर्ष रहेगी और आगे वार्षिक नवीनीकरण आवश्यक होगा।
इसके अलावा निगम की बसों में रियायती सफर के लिए जिन लोगों ने येलो कार्ड, ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड या कोई अन्य रियायती कार्ड बना रखा है उनके लिए जल्द ही हिम बस प्लस कार्ड जारी करने की तैयारी है।
रियायती और मुफ्त यात्रा के लिए आज से 236 रुपये में बनेगा हिम बस कार्ड
