Friday, December 1, 2023

हिमाचल मोटर चालक संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम अर्की को सौंपा ज्ञापन, अपनी समस्याओं से करवाया अवगत ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल मोटर चालक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसडीएम अर्की केशव राम कोली से उनके कार्यालय में मिला । इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । संघ के कार्यकारिणी सदस्य इंद्र राणा ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी लिमिटेड बागा में ट्रक चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा में चालक साथियों को शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने के साथ रिश्वत ली जा रही है । चालकों के लिए कैंटीन में निर्धारित मूल्य से ज्यादा महंगा खाना दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कम्पनी में चालकों की सुरक्षा हेतु कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है। कम्पनी में वायु प्रदूषण वे चलते बहुत चालक साथी श्वास सम्बन्धी बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। इसके साथ ही चालको से अत्यधिक कार्य करवाया जा रहा है व परिचालकों को कम्पनी में वैन कर दिया है । उन्होंने कहा कि गाड़ियों को लोड करने का न्यूनतम व अधिकतम समय का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चालक इस बावत अपनी शिकायत कम्पनी के पास रखता है तो कम्पनी उसे गाड़ी ब्लॉक कर देती है। इसी तरह का एक मामला अल्ट्राटेक सीमेंट की दूसरी ब्रांच बघेरी में आया है जहाँ पर चालकों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवाज उठाने पर ट्रक चालक अजय शर्मा की आईडी को ब्लॉक कर दिया है । जिसका कोई कारण अभी तक नहीं बताया गया है । उन्होंने कहा कम्पनी दो दिनों के अंदर इस बात को बताए कि ऐसा क्यों किया गया है । अगर वह ऐसा नहीं करते है तो आने वाले समय में हिमाचल मोटर चालक संघ हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेवारी कंपनी की होगी । इस मौके पर श्यामलाल सांख्यान,तिलक राज व मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -