बाघल टुडे (अर्की):- अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की बैठक रविवार को PWD रेस्ट हाउस अर्की में आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत कार्यकारिणी और मुख्य कार्यकारिणी को स्थाई रूप दिया गया । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई,विशेषकर अनुसूचित वर्ग के लोगों की हो रही अनदेखी के ऊपर गहन विचार किया गया। बैठक में 2024 में आ रहे लोकसभा चुनाव में भी हरिजन समाज की अहम भूमिका के बारे में भी विचार विमर्श किया गया ।वहीं पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा के कारण ग्राम पंचायत जघून के गांव मटोग की बेसहारा महिला शालू देवी जिनके पति का विगत दिनों देहांत व मकान क्षतिग्रस्त हो गया था,इस दुख की घड़ी में कार्यकारिणी ने मौके पर ही शालू देवी को आर्थिक रूप से मदद की । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने कार्यकारिणी आपस में राशी इकट्ठा करके ₹2000 हर महीने सहायता स्वरूप देगी । बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारिणी का स्थाई रूप से गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, महासचिव संतलाल गुलाटी,सह सचिव धर्मसिंह,कोषाध्यक्ष दुनीचंद महानिदेशक ललित मोहन कश्यप, संगठन सचिव प्रेमचंद दीवान, सूचना एवं प्रचार विभाग अधिकारी नरपत राम, मुख्य सलाहकार लेखराम, लेखा परीक्षक स्वर्ण सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार, सह सलाहकार केशव राम को बनाया गया । वहीं पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत डूमैहर से ज्योतिंद्र सिंह,ग्राम पंचायत कोहू से कमलदेव,ग्राम पंचायत जलाणा से भगतराम, ग्राम पंचायत कोठी से रामराज,ग्राम पंचायत पारनू से जीतराम,ग्राम पंचायत कशलोग से हरिमन,ग्राम पंचायत सूरजपुर से पंकज कुमार,ग्राम पंचायत बखालग से बाबूराम शांडील,ग्राम पंचायत खनलग से बलदेव सिंह, ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी से बलदेव राज, ग्राम पंचायत बेरल से दयाराम, नगर पंचायत अर्की से बलिराम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।