रावमापा बढ़लग में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन,दिलाराम पंवर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

बाघल टुडे (अर्की):-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़लग़ में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिलाराम पंवर, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) उपस्थित रहे। वही विशेष अतिथियों में राजेंद्र कुमार,रिटायर्ड PWD,योगेंद्र शर्मा, रिटायर्ड एस.डी.ओ,PWD सतीश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत बढ़लग़,अशोक कुमार, प्रधानाचार्य,हेमचंद शर्मा, केंद्र अध्यक्ष (प्राथमिक), शमशेर सिंह, JBT सहित अन्य रहे।
इस समारोह में एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने भिन्न-भिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस समारोह में एनएसएस वॉलिंटियर्स के प्रोत्साहन के लिए मेडल भी दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आये हुए अतिथि व विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में मीना कुमारी एवं कुमारी कमलेश ( एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर) के अतिरिक्त स्टाफ के सदस्य सुभाष चंद् (डीपीई), पदम देव, पवन कुमार, प्रकाश चंद, गीता देवी, रीता देवी, श्याम सिंह, कविता, शिल्पा, ज्योति, बबीता, भावना, राजीव, ईश्वर दत्त, शंकर लाल तथा बी. एड. प्रशिक्षु व एन एस एस के वालंटियर और अन्य सभी विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *